bhoj university : अब इस यूनिवर्सिटी ने भी शुरू किए बीएड, डीएड, बीजे पत्रकारिता के कोर्स, जानें कबसे होगा एडमिशन

भोपाल। नए सत्र में भोज मुक्त विश्वविद्यालय कई नए कोर्स शुरू करने वाला है। जिनमें सीएचआर मानव अधिकार प्रमाणपत्र, सीआरडी ग्रामीण विकास प्रमणपत्र, डीबीए व्यापार प्रबंधन, रामचरित मानस से सामाजिक विकास सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। इसके अलावा भोज यूनिवर्सिटी बीएड, डीएड और बीजे पत्रकारिता कोर्स को भी शामिल कर चुका है। इस सत्र भोज विश्वविद्यालय में करीब 50 हजार से ज़्यादा विद्यार्थी एडमिशन ले चुके हैं। पिछले सत्र भी लगभग 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया था। सूत्रों के मुताबिक सन् 2020 में यह आंकड़ा एक लाख के लगभग रहा था।
कम फीस में करवाते हैं कोर्स
भोज एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसमें हफ्ते में केवल एक दिन ही क्लास होती है। साथ ही पूरे महीने में केवल तीन क्लास जो केवल रविवार को होती है। भोज में दिव्यांगों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के सहयोग से बीएड(स्पेशल एजुकेशन), पीजीपीडी और फाउंडेशन कोर्स भी चलाए जाते हैं। भोज विश्वविद्यालय के कुलपति संजय तिवारी ने कहा कि हमारा टारगेट प्रदेश में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशो को बढ़ाना है। कई युवा पारिवारिक या आर्थिक परेशानी की वजह से पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसलिए न्यूनतम फीस में हम ग्रेजुएशन या पीजी पूरा करवाते हैं।
हर जगह मान्य है यह डिग्री
भोज के सरकारी मान्यता प्राप्त होने के कारण यहां की गई हर डिग्री सभी जगह मान्य हैं। यहां से डिग्री लेने के बाद छात्र पीएचडी के लिए मान्य हो जाता है। साथ ही यह डिग्री पीएससी या किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा के लिए भी मान्य है। सरकारी या निजी जॉब प्रमोशन के लिए भी मान्यता प्राप्त है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS