MP VANDE BHARAT : अब इस शहरों में भी शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन, रेल प्रशासन जल्द तय करेगी रूट, जानें क्या है नई व्यवस्था

भोपाल ; मध्यप्रदेश को हाल ही में मिली वंदे भारत की सौगात के बाद से जनता में ख़ुशी की लहर है। वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यात्राओं को सफर करने में काफी राहत मिली है। तो वही रेल प्रसाशन द्वारा वंदे भारत ट्रेन के रूट को बढ़ने का फैसला कर रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री सुविधा का लुफ्त उठा सके। बता दें कि 27 जून को पीएम मोदी के दौरा 5 वंदे भरता ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी। जिसमे से 2 मध्य प्रदेश में चली जाएगी, तो वही एक एक ट्रेन पटना, रांची और बेंगलुरु में चलाई जा रही है ।
खजुराहो, ग्वालियर व नागपुर के बीच चल सकती है वंदे भारत
बता दें कि जबलपुर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को इंदौर तक बढ़ाया जा सकता है। तो वही वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रास्ते खजुराहो, ग्वालियर व नागपुर में से किसी एक शहर के बीच चल सकती है। इन शहरों के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस नहीं चलाई जाएगी, बल्कि इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को ही इन तीनों शहरों में से किसी एक शहर के बीच चलाया जाएगा। जिसका फैसला अगस्त के अंत तक रेल प्रसाशन द्वारा किया जाएगा।
ट्रेनों के विस्तार से रेल यात्रियों को फायदा होगा
इन रूट को बढ़ने का मुख्या उदेश है ट्रेन को ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर राजस्व बढ़ाना। बता दें कि अभी ये दोनों ही ट्रेनें जबलपुर व इंदौर से चलकर सुबह भोपाल व आरकेएमपी पहुंचती है और यहां पूरे दिन इनके रैक खड़े रहते हैं। इन ट्रेनों के विस्तार से रेल यात्रियों को फायदा होगा। पहले चरण में मुख्य शहरों को वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी तेज गति वाली ट्रेनों से जोड़ने का लक्ष्य है। इस दिशा में रेलवे काम कर रहा है। आने वाले दिनों में वरिष्ठ स्तर से जैसे निर्देश मिलेंगे, उसका पालन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS