अब भोपालियों को होमोसेक्सुअल कह कर घिरे विवेक अग्निहोत्री, दिग्विजय ने कहा- मेरा यह अनुभव नहीं, आप पर संगत का असर

अब भोपालियों को होमोसेक्सुअल कह कर घिरे विवेक अग्निहोत्री, दिग्विजय ने कहा- मेरा यह अनुभव नहीं, आप पर संगत का असर
X
द कश्मीर फाइल्स फिल्म का निर्माण कर चर्चा में आए विवेक अग्निहोत्री भोपालियों को होमोसेक्सुअल कह कर घिर गए हैं। सोशल मीडिया में तो उन्हें घेरा ही जा रहा है, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी उनकी आलोचना कर रहे हैं।

भाेपाल। द कश्मीर फाइल्स फिल्म का निर्माण कर चर्चा में आए विवेक अग्निहोत्री भोपालियों को होमोसेक्सुअल कह कर घिर गए हैं। सोशल मीडिया में तो उन्हें घेरा ही जा रहा है, दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी उनकी आलोचना कर रहे हैं। विवेक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल कहा है। इस दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें "संगत का असर तो होता ही है।"

वीडियों में यह बोले विवेक अग्निहोत्री

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं कि 'मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। किसी भोपाली से पूछिए। मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, इसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्सुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।' अग्निहोत्री ने यह बात एक टीवी चैनल से चर्चा में कही है।

वीडियो साढ़े तीन सप्ताह पुराना

न्यूज पोर्टल से उनकी यह चर्चा करीब तीन सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। इसका यह विवादास्पद हिस्सा रात करीब एक बजे वायरल हुआ। विवेक आज भोपाल में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और मुख्यमंत्री चौहान ने गुलदस्त भेंट कर स्वागत किया। वं एक कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल आए हैं।

यह भी कहा कांग्रेस ने

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट में कहा है कि जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोंसेक्सुअल बता रहा है , उसका प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शाल ओढ़ा कर , गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे है…शायद यह भी उनकी राय से सहमत होंगे…हिम्मत दिखाते , मिलने से मना करते , माफ़ी मँगवाते।


Tags

Next Story