MP ELECTION 2023: MP में अब बागी किसके साथ, किसने छोड़ा कमल और किसने थामा कांग्रेस का हाथ

MP ELECTION 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समर छिड़ चुका है। अब इस चुनाव में महज 18 दिनों का वक्त बचा है। 17 नवंबर को मतदान के बाद नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। मगर दूसरी तरफ नेताओं के पाला बदलने का भी दौर जारी है। वहीं टिकट बटवारे के बाद पार्टियों में मची कलह की कलई जनता के सामने आ गई है जबलपुर में गृह मंत्री अमित शाह के आने का भी कार्यकर्ताओं कोई फायदा नहीं दिखा है भाजपा के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने भरें दो नामांकन फार्म हैं एक बीजेपी की तरफ से तो बीजेपी से मगर बीजेपी ने कमलेश को बीजेपी ने टिकट ही नहीं दिया।
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गोटेगांव विधानसभा से आज पूर्व विधायक शेखर चौधरी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरेंगे. शेखर चौधरी बड़े काफिले के साथ गोटेगांव से नरसिंहपुर नामांकन फॉर्म दाखिल करने आएंगे। बता दें कि गोटेगांव विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में शेखर चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद दूसरी लिस्ट में शेखर चौधरी के बदले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को अपना प्रत्याशी बना दिया, जिसके बाद शेखर चौधरी और एनपी प्रजापति के समर्थकों के बीच सियासी पारा बढ़ गया था।
बीजेपी में क्या चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जबलपुर में मैराथन बैठक के एक दिन बाद ही बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने इस्तीफा देकर एमपी की राजनीतिक में धमाका कर दिया है. साहू ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को इस्तीफा प्रेषित करते हुए इसकी जानकारी जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस करके दी. कहा जा रहा है कि पिछले दिनों बीजेपी के संभागीय दफ्तर में तोड़फोड़ के मामले में प्रभात साहू खिलाफ अलाकमान को शिकायत की गई थी।
प्रभात साहू ने आज रविवार को अपने इस्तीफा का ऐलान करते हुए खुद को इस मामले में निर्दोष बताया और पार्टी आलाकमान के रवैये पर भी उंगली उठाई। साहू ने दुखी मन से कहा, "1980 से पार्टी से जुड़ा रहा। बहुत सारे अनुभव मिले है। 43 साल के सफर में बहुत से उतार- चढ़ाव देखे। पार्टी अध्यक्ष पद संभाला था,तब भी कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की। "
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS