नए साल पर अशांति फैलाने वालों पर लगेगा एनएसए, सरकार ने कलेक्टर- एसपी को जारी किए निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग को इनपुट मिला है कि नए साल पर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है। इस खुफिया सूचना के बाद प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। उसने प्रदेश भर के कलेक्टर एवं एसपी के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि नए साल पर दंगा फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए।
सख्ती, सतर्कता बरतने के निर्देश
खुफिया पुलिस द्वारा इनपुट मिलने के बाद सरकार सतर्क है। इसे लेकर गृह विभाग ने सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देश जारी कर सख्ती और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। 1 जनवरी से 31 मार्च तक खास तौर पर सावधानी बरतने को कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS