एनएसयूआई ने किया शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नकली नोटों की गड्डी लेकर पहुंचे व्यापम

मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती को लेकर घमासान सचा हुआ है । बेशक सरकार ने इस पर रोक लगा दी है लेकिन उसके बाद भी सियासत रुकने का नाम नही ले रही है। बीजेपी और कांग्रेस इस परीक्षा के परिणाम के आते ही मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जो शुरु हुआ था वह अभी भी जारी है। अब इसको लेकर कांग्रेस का यूथ विंग एनयूसीआई भी सरकार के खिलाफ मुखर हो गया है । मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने आज प्रदेश एनयूसीआई ने प्रदर्शन किया है ।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ देखने को मिली
मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती के रिजल्ट मे हुइ अनियमितताओ को लेकर एनयूसीआई अब सड़को पर उतर गई है । इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदेश एनयूसीआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारे लगाए । इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ देखने को मिली । जो मुखर होकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे।
यह सरकार घोटाले बाजों की है
प्रदेश एनयूसीआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने इस विरोध प्रदर्शन पर कहा कि यह सरकार घोटाले बाजों की है। और युवाओं के साथ सरकार ने धोखा किया है । व्यापम घोटाला 1,2 और अब तीसरी बार लगातार सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है ।जिसको अब सहन नहीं किया जाएगा।
हमसे भी यह नोट ले लो और हमें नौकरी दे दो
मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती के रिजल्ट मे हुइ अनियमितताओ को लेकर एनयूसीआई यही नही रुकी । प्रदेश एनयूसीआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में एनयूसीआई कार्यकर्ताओं नकली नोटों के साथ व्यापम कार्यालय की तरफ जाने लगे और मांग करने लगे कि हमसे भी यह नोट ले लो और हमें नौकरी दे दो।
आज ही कांग्रेस ने भी की थी प्रेस कांफ्रेंस
इसी क्रम में कांग्रेस ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर पटवारी भर्ती मामले में सरकार पर फिर जमकर हमला बोला है। और कांग्रेस द्वारा कहा गया कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर घोटाले की फाइल खोलेंगे और लिए गए शुल्क को अभ्यर्थियों को वापस भी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS