मध्यप्रदेश में 40 हजार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक हजार के करीब अस्पतालों में भर्ती, एक दिन में 7 हजार से ज्यादा केस मिले

मध्यप्रदेश में 40 हजार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक हजार के करीब अस्पतालों में भर्ती, एक दिन में 7 हजार से ज्यादा केस मिले
X
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या लगभग 40 हजार तक पहुंच गई है। इनमें से एक हजार के लगभग तो अस्पतालों में भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में ही कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों को आंकड़ा 7 हजार को पार कर गया है। ताज्जुब की बात यह है कि कोरोना को रोकने के लिए औपचारिकता ज्यादा हो रही है। धरातल पर कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। जगह-जगह गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं। इसमें न सरकार पीछे है, न राजनीतिक दल और न ही आम लोग। यही वजह है कि नेता, मंत्री, अफसर और बच्चे सभी संक्रमण क चपेट में लगातार आ रहे हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या लगभग 40 हजार तक पहुंच गई है। इनमें से एक हजार के लगभग तो अस्पतालों में भर्ती हैं। बीते 24 घंटे में ही कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों को आंकड़ा 7 हजार को पार कर गया है। ताज्जुब की बात यह है कि कोरोना को रोकने के लिए औपचारिकता ज्यादा हो रही है। धरातल पर कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। जगह-जगह गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती देखी जा सकती हैं। इसमें न सरकार पीछे है, न राजनीतिक दल और न ही आम लोग। यही वजह है कि नेता, मंत्री, अफसर और बच्चे सभी संक्रमण क चपेट में लगातार आ रहे हैं।

मौतों का सिलसिला जारी

बीते एक दिन में प्रदेश में 7154 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इंदौर में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां एक दिन में 2106 पॉजिटिव मिले हैं। एक की मौत भी दर्ज की गई है। भोपाल में 1339 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबलपुर में भी 453 नए केस आए हैं। एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। रीवा में भी एक मौत दर्ज की गई है। सागर में 307 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


Tags

Next Story