भोपाल रेलवे स्टेशन पर बढ़ने लगी यात्रियों की संख्या, लौटने लगी रौनक, जानिए क्यों...

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बढ़ने लगी यात्रियों की संख्या, लौटने लगी रौनक, जानिए क्यों...
X
रेल्वे ने कोरोना के कारण बंद 90 प्रतिशत ट्रेनें शुरू कर दी हैं। इसकी वजह से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 50 हजार तक पहुंच गई है।

भोपाल। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही भोपाल रेल्वे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। अब करीब 90 फीसदी ट्रेने प्रारंभ हो चुकी हैं। इनमें लगभग 42 हजार से अधिक यात्री रोजाना सफर कर रहे है। इससे रेलवे स्टेशन की रौनक वापस लौटने लगी है। ट्रेन चलाने की घोषणा होने के साथ ही रिजर्वेशन कराने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। भोपाल रेल मंडल के 95 स्टेशनों से रोजाना एक लाख से अधिक यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे है।

पिछले साल 22 मार्च 2020 को कोरोना के कारण 30 मई तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। 16 जून 2020 से कम संख्या में ट्रेन चलाने की शुरूआत की गई। जरूरी हाने पर दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, त्योहार खत्म होने के बाद यात्रियों ने सफर करना बंद कर दिया था। कोरोना की दूसरी लहर के समय फिर से यात्रियों की संख्या में गिरावट हो गई थी। इसके चलते रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को दोबारा बंद कर दिया।

रक्षाबंधन के बाद यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा

रक्षाबंधन के बाद से ट्रेनों व यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में भोपाल स्टेशन से लगभग 90 फीसदी ट्रेनें चलने लगी है। यात्रियों की संख्या भी करीब 42 हजार के पार पहुंच गई। भोपाल रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से रोजाना एक लाख से अधिक यात्री सफर करने लगें है। ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद प्लेटफार्म पर पहले की तरह रौनक लौटने लगी है। रेलवे लगातार ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है। घोषणा के दूसरे दिन ही यात्री आरक्षण टिकट लेने बुकिंग काउंटर पर पहुंचना शुरू कर देते हैं।

इनका कहना है

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल्वे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। यात्री भी मास्क व सोशल डिस्टेंश के साथ सफर कर रहे हैं।

विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम, भोपाल रेल मंडल

Tags

Next Story