गर्भवती महिला से नर्स ने की मारपीट, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत

गर्भवती महिला से नर्स ने की मारपीट, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
X
मृत महिला के पति ने स्टाफ नर्स पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने और इलाज के नाम पर पैसे ऐंठने का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िए पूरी खबर-

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनारा में स्वास्थ्य अमले पर गंभीर आरोप लगे हैं। संदिग्ध परिस्थितियों में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद मृत महिला के पति ने स्टाफ नर्स पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने और इलाज के नाम पर पैसे ऐंठने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रसव पीड़ा होने पर करैरा के आवास ग्राम का अच्छेलाल वाथम अपनी पत्नी पूनम को दिनारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। डिलीवरी के बाद माँ और बच्चे दोनों की मौत हो गई। पूनम के पति का आरोप है कि स्टाफ नर्स ने प्रसव से पहले पूनम के साथ मारपीट की, जिससे प्रसव के दौरान उसका बच्चा मर गया औऱ पूनम की भी हालत खराब हो गई।

पूनम के पति का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मृत बच्चे को दफनाने के लिए उसे भेज दिया और अपना कृत्य छिपाने के लिए इधर पत्नी को बिना उसको सूचना दिए दतिया रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी पत्नी पूनम ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि अस्पताल में लापरवाही की यह पहिली शिकायत नहीं है। इसके पहले भी प्रसव के दौरान पैसे मांगने के आरोप कई बार प्रबंधन पर लग चुके हैं, मगर हर बार प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ लेता है।

इस संबंध में पूछताछ करने पर अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले से यह कह कर पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे हैं उनका कहना है कि महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था और साथ ही महिला की हालत बिगड़ती देख उसे दतिया रेफर किया गया था, अस्पताल में महिला की मौत ही नहीं हुई है।

Tags

Next Story