MP Nurses Strike : मंत्री सारंग से मुलाकात के बाद नर्सिंग ऑफिसरों की हड़ताल खत्म

MP Nurses Strike : मंत्री सारंग से मुलाकात के बाद नर्सिंग ऑफिसरों की हड़ताल खत्म
X
मध्यप्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे नर्सिंग ऑफिसरों की आखिरकार हड़ताल खत्म कर दी है। रविवार को 74 बंगला पर प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सांरग से मुलाकात के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया हैं।

MP Nurses Strike : मध्यप्रदेश में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे नर्सिंग ऑफिसरों की आखिरकार हड़ताल खत्म कर दी है। रविवार को 74 बंगला पर प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सांरग से मुलाकात के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया हैं।

रविवार को नर्सिंग ऑफिसर असोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग से की मुलाकात की, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा। आपको बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे। मंत्री सरांग ने हड़ताली कर्मचारियों से कहा की राज्य वेतन आयोग से सम्बंधित मांगों को लेकर अनुशंसा की जाएगी। सारंग ने कहा कि नियम परिवर्तन से सम्बंधित मांगों को लेकर उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।

आपको बता दें इससे पहले नर्सिंग कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने ग्रेड पे 2 देने के आश्वासन के बाद स्टाफ नर्स ने काम पर लौटने की घोषणा कर थी।

वही मप्र नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा की चिकित्सा शिक्षा मंत्री मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी से हमे आश्वासन मिला है कि हमारी मांगों को माना जाएगा। मांगों को लेकर पहले वित्त मंत्रालय से चर्चा होगी। इसके बाद मामले को सुलझाया जाएगा। हमारी मुलाकात के बाद अब हड़ताल को खत्म कर दिया गया है। नर्स काम पर लौट रही है।

Tags

Next Story