सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, लिव इन पार्टनर पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, लिव इन पार्टनर पर मामला दर्ज
X
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म और दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। अशोका गार्डन पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर लिव इन पार्टनर पर बलात्कार और दैहिक शोषण समेत जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

भोपाल। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म और दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। अशोका गार्डन पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर लिव इन पार्टनर पर बलात्कार और दैहिक शोषण समेत जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि 21 साल की युवती मूलत: बैतूल जिले की रहने वाली है। वह नर्सिंग की पढ़ाई करने भोपाल आई थी। इस दौरान जुलाई 2022 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती चेतन शर्मा से हो गई। पीड़िता का कहना है कि चेतन शर्मा से दोस्ती बढ़ने के बाद प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। चेतन यहां प्राइवेट जॉब करता था। बाद में दोनों किराए का मकान लेकर लिव इन रिलेशन में रहने लगे। कुछ समय पहले चेतन की जॉब इंदौर में लग गई और वह इंदौर शिफ्ट हो गया। पीड़िता का कहना है कि चेतन शर्मा ने उसे शादी करने का अश्वासन दिया था। इसके बाद दैहिक शोषण किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। अब उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।

Tags

Next Story