Chhatarpur News : भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने की उठी मांग, सीएम शिवराज से मिले पदाधिकारी

Chhatarpur News : भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने की उठी मांग, सीएम शिवराज से मिले पदाधिकारी
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाए जाने और केंन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नया अध्यक्ष बनाए जाने की खबरे सामने आई थी। हालांकि बाद में खबर अफवाह निकली

Chhatarpur News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते दिनों प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाए जाने और केंन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नया अध्यक्ष बनाए जाने की खबरे सामने आई थी। हालांकि बाद में खबर अफवाह निकली, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को हटाने को लेकर प्रदेश में मांग उठने लगी हैं। मांग को लेकर कई पदाधिकारियों ने सीएम शिवराज से मुलाकात भी की।

दरअसल, बीते शुक्रवार को छतरपुर में आयोजित हुए गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज छतरपुर पहुंचे थे। इस दौरान जब वह वापस भोपाल के लिए रवाना हो रहे थे उसी दौरान कई संगठनों ने सीएम शिवराज से मुलाकात की और वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की। ओबीसी महासभा के कुछ पदाधिकारियों ने सीएम शिवराज को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने वीडी शर्मा को हटाने और 5 सीटों पर टिकट देने की मांग की।

ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया समेत कई पदाधिकारियों ने हैलपैड पर सीएम शिवरज से कहा की सबसे पहले वीडी शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाया जाए, क्यों उनके चलते ओबीसी समाज के लोगों पर फर्जी मामले दर्ज कराए जा रहे है। ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने सीएम शिवराज से छतरपुर जिले में पांच सीटों पर ओबीसी समाज को टिकिट देने की मांग की। इसके आलावा मांग पत्र में ओबीसी मतगणना, ओबीसी को 52 प्रतिशत आरक्षण देने और खराब फसलों का मुआवजा देने की भी मांग की।

वीडी से पूरा जिला परेशान

सीएम शिवराज को ज्ञापन सौंपते हुए पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि वीडी शर्मा से पूरा जिला प्रताड़ित है। ओबीसी समाज के लोगों पर फर्जी प्रकरण बनाए जा रहे है। उन्होंने आगे कहा की वीडी शर्मा को सबसे पहले पद से हटाया जाए, ओबीसी वर्ग आपके साथ है। अगर वीडी शमा को नहीं हटाया गया तो चुनावों में भाजपा को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

Tags

Next Story