ओबीसी चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर बैठे आमरण अनशन पर, मांगें पूरी न होने पर दी ये चेतावनी

भोपाल । राजधानी स्थित लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर ओबीसी चयनित शिक्षक धरने पर बैठे हुए हैं। मार्च से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी शिक्षक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें न मानी गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह है शिक्षकाें का कहना
शिक्षकों का कहना है कि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 में 17000 पद तथा जनजातीय कार्य विभाग में 2000 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था जिसकी परीक्षा फरवरी 2019 में आयोजित की गई थी। इसमेंj? 15000 पदों पर 27% आरक्षण के साथ ओबीसी के पदों पर भर्ती की गई थी। चयन प्रक्रिया 10 जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक चली। चयन सूची और प्रतीक्षा सूची में नाम आने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया गया था। चयन होने के बाद भी ओबीसी उम्मीदवारों कि अब तक पदस्थापना सूची जारी नहीं की गई है। उनका कहना है कि वर्तमान में 6500 से ज्यादा पद खाली होने के बाद भी ओबीसी उम्मीदवारों की चयन सूची पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और ना ही पदस्थापना सूची जारी की जा रही है। इसे लेकर दो हजार से ज्यादा ओबीसी उम्मीदवार पदस्थापना को लेकर चिंतित हैं । 21 मार्च से लोक शिक्षण संचालनालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के बाद भी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है इसलिए 25 अप्रैल से शिक्षकों को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। धरना प्रदर्शन कर रहे ओबीसी चयनित शिक्षकों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द पदस्थापना सूची में शामिल कर दिया जाए एवं उनकी पदस्थापना की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS