MP Breaking: मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं करने पर अधिकारी निलंबित, कमिश्नर ने की कार्रवाई

MP Breaking: कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं होने पर जिला कोषालय अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर के अनुशंसा पत्र पर जबलपुर संभाग के कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है।
जिले के बड़वारा, विजयराघवगढ़ मुड़वारा और बहोरीबंद विधानसभाओं पर चुनाव कराने संलग्न मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नहीं होने पर जिला कोषालय अधिकारी शैलेश गुप्ता को जबलपुर संभाग के कमिश्नर ने अभय मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया है।
बात दें कि जिले में 5385 कर्मियों ने मतदान कराया था। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतदान कर्मियों को मानदेय की राशि वितरण के लिए 56 लाख 40 हजार 850 रुपए स्वीकृत की गई थी। लेकिन जिला कोषालय अधिकारी बिना सूचना और स्वीकृति के छुट्टी पर चले गए थे। जिसके कारण मानेदय का भुगतान नहीं हो पाया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS