MP STRIKE NEWS : चुनावी माहौल में अधिकारी कर्मचारी बढ़ा रहे सरकार की टेंशन , आज करेंगे सामूहिक अवकाश

भोपाल । मध्यप्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसकों लेकर प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारी अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे है । इसी क्रम में अब कर्मचारी औऱ अधिकारियों ने सरकार की टेंशन और बढ़ा दी है । आज मंत्रालय के 1500 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी हड़ताल के तौर पर सामूहिक अवकाश पर रहने वाले है ।
सचिवालयीन, मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर
यह अवकाश वह सालों से लंबित अपनी मांगों को लेकर कर रहे है । जिसके तहत आज सभी सचिवालयीन, मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इनकी सरकार से 11 सूत्रीय मांग है । इन मांगों में ग्रेड पे, मंत्रालय भत्ते और पदोन्नति जैसे मामले शामिल है । इसी के कारण कल सोमवार को भी सचिवालयीन, मंत्रालयीन अधिकारी कर्मचारी काले कपड़े पहन कर काम में आए थे । जिसके द्वारा उन्होने विरोध जाहिर किया था ।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी करेंगे धरना प्रदर्शन
इनके अलावा आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सरकार के सामने मांगों को लेकर खड़े हो गए है । इसी क्रम में अब वह प्रदर्शन करने जा रहे है । जिसके तहत आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने धरना प्रदर्शन करने जा रहे है । यह धरना प्रदर्शन 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है । साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सरकार पर कोरोना वॉरियर्स की नजरंदाजी का भी आरोप लगा रहे है । इन 10 सूत्रीय मांगों में कर्मचारियों की ग्रेड पे, पदोन्नति, पदनाम परिवर्तन आदि मांगे शामिल है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS