SHAHDOL NEWS; चुनाव ड्यूटी के दौरान अधिकारी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

शहडोल: मध्य प्रदेश में कल 5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने 5533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया। जिसके नतीजे सीधे अब 03 दिसंबर को जारी होंगे। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने बड़ी तादाद में अधिकारियों की विभिन क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी लगाई थी। जिसमे अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी गई। बता दें कि अभी तक बैतूल में मतदान कर्मचारियों की और टीकमगढ़ में सीआईएफ जवान की मौत हुई। इसी कड़ी में बीती रात चुनाव ड्यूटी के दौरान एक और अधिकारी की शहडोल में मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौपा गया शव
जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के जयसिंहनगर में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अधिकारी खुद ही पास में ब्यौहारी के सिविल अस्पताल पहुंचे, यहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि पीठासीन अधिकारी को हार्ट अटैक आया था। फ़िलहाल उनके शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंफ दिया है।
चुनाव कार्य के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत
बता दें कि मृतक का नाम रावेंद्र प्रसाद गर्ग है। जो कि बराक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य थे। इस दौरान गर्ग की चुनाव ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के तौर पर जयसिंहनगर विधानसभा में लगाई गई थी। निर्वाचन आयोग ने उन्हें रिजर्व कोटा में शहडोल मुख्यालय पदस्थ किया था। शुक्रवार शाम को चुनाव कार्य के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS