जन्मदिन पर सीएम शिवराज ने धोये सफाई कर्मियों के पैर, साथ बैठकर किया भोजन

जन्मदिन पर सीएम शिवराज ने धोये सफाई कर्मियों के पैर, साथ बैठकर किया भोजन
X
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया और उनके पैर धोकर उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि सफाई कर्मियों का सेवा भाव प्रशंसनीय है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान में ......

भोपाल। मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) शिवराजसिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) का शनिवार को जन्मदिन ( Birth day ) पर्यावरण संरक्षण ( Environment protection ) और सेवा भाव की थीम पर मनाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सफाई कर्मियों ( sweepers ) का सम्मान कर उनके पैर धोये और साथ बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी स्थित पार्क में परिवार के साथ पौधरोपण ( Plantation ) किया। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं और सफाई कर्मियों ने भी उनके साथ पौधरोपण किया।

सफाई कर्मियों का सेवा भाव प्रशंसनीय -

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया और उनके पैर धोकर उनके साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि सफाई कर्मियों का सेवा भाव प्रशंसनीय है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में विधायक कृष्णा गौर और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद जीरो वेस्ट सिद्धांत पर कचरा विसर्जन किया गया।

सफाई कर्मी कहलाएंगे सफाई मित्र, मिलेगा पुरस्कार -

सीएम ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 1 स्टार, 3 स्टार, 5 स्टार व 7 स्टार रैंक पाने वाले शहरों के सफाई कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 1 स्टार पर एक हजार रुपये, 3 स्टार पर तीन हजार रुपये, 5 स्टार पर पांच हजार व 7 स्टार पर सात हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अपने शहर को 5 स्टार या 7 स्टार दिलवाने का प्रयास करें। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रत्येक सफाई कर्मी को 150 रुपये प्रतिमाह का जोखिम भत्ता देने की घोषणा भी की है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों का नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा कि अब उन्हें सफाई मित्र के नाम से ही जाना जाएगा।

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट के जरिये अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को डायनामिक सीएम बताते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके स्वस्थ्य व दीघार्यु जीवन की कामना करते हुए विकास आधारित राजनीतिक क्षमता, कौशल व कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद सिंह पटेल, वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों, सांसद-विधायकों आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं।

शुभ अवसर पर पौधा जरूर लगाएं : शिवराज -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आहवान करते हुए कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, मैने परिवार संग पौधारोपण किया। आपसे अनुरोध है कि शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगायें। कोई भी शुभ अवसर तभी सार्थक होगा, जब हम प्रकृति से जुड़ेंगे। आइये,हम सब प्रण करें कि प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य करेंगे। इसमें अप्रतिम सुख भी है और सार्थकता भी। आप जब पौधा लगाएँगे, उसकी देखभाल करेंगे और जब वह पेड़ बड़ा होकर आपको फल देगा तो मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि उससे ज्यादा आनंद की अनुभूति आपको कहीं नहीं होगी।

Tags

Next Story