प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर मप्र भाजपा एक पखवाड़े तक चलाएगी विशेष अभियान, वीडी शर्मा ने दी यह जानकारी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भाजपा एक पखवाड़े तक विशेष अभियान चलाएगी । इस दौरान मंत्री से लेकर वरिष्ठ पदाधिकारी जिलो के प्रवास पर रहेंगे । यह जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे कर रहे हैं ,ऐसे मे प्रदेश भर मे 30 मई से 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा ।
यह होगा अभियान के तहत
शर्मा ने बताया कि इस दौरान केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री जिलों का भ्रमण कर कार्यक्रमों मे हिस्सा लेंगे और केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे लोगों से संपर्क व संवाद करेंगे । केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच जाकर सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि आज और कल जिलों के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा ली जा रही है । आज सतना सहित कुछ अन्य जिलों की बैठकें आयोजित की गई है। मंगलवार को भी कुछ अन्य जिलों की बैठकें होगी। जो जिले रह जाएंगे उनकी बाद मे बैठकें बुलाई जाएगी ।
कांग्रेस का अब भला होने वाला नहीं
भाजपा संगठन के प्रदेश मुखिया विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस की लगातार हो बैठकों पर तंज कसा और कहा वे कुछ भी करें उससे हमें क्या मतलब। लेकिन ये तय है कि कांग्रेस का अब भला होने वाला नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS