पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में युवक की चाकू से हत्या कर घर में ही दफना दी थी लाश, इससे पहले घर बुलाकर यह किया दोस्त ने

पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में युवक की चाकू से हत्या कर घर में ही दफना दी थी लाश, इससे पहले घर बुलाकर यह किया दोस्त ने
X
राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 12 नंबर झुग्गी इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या के बाद उसकी लाश अपनी ही झुग्गी में दफनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब हत्यारे ने लाश की मुंडी पड़ोसियों को दिखाकर धमकी दी कि एक को निपटा चुका हूं अब तुम लोग देख लो। लोग उससे डरे हुए थे और उसकी शिकायत नहीं कर रहे थे, लेकिन हत्यारे की बार-बार की धमकी के बाद किसी ने पुलिस को मुखबिरी कर दी और वारदात खुल गई।

भोपाल। राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 12 नंबर झुग्गी इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या के बाद उसकी लाश अपनी ही झुग्गी में दफनाकर रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब हत्यारे ने लाश की मुंडी पड़ोसियों को दिखाकर धमकी दी कि एक को निपटा चुका हूं अब तुम लोग देख लो। लोग उससे डरे हुए थे और उसकी शिकायत नहीं कर रहे थे, लेकिन हत्यारे की बार-बार की धमकी के बाद किसी ने पुलिस को मुखबिरी कर दी। मुखबिरी पुष्ट होने के बाद पुलिस ने झुग्गी से लाश बरामद कर ली है। मृतक की हत्या 1 अक्टूबर को चाकू गोदकर की गई थी और उसी रात उसकी लाश पत्नी के साथ मिलकर दफन कर दी थी।

पुलिस ने दी यह जानकारी

थाना प्रभारी बीएस प्रजापति ने बताया कि शिवदत्त उर्फ शिवा भालेराव पिता बसंत भालेराव (31) पीसी नगर झुग्गी में रहता था और पुताई का करता था। एक अक्टूबर 2021 को वह घर से कहकर निकला था कि ठेकेदार के पास पैसे लेने जा रहा हूं। इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजन ने शिवा की पड़ोस और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके बाद 4 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी हबीबगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शिवा की तलाश शुरू कर दी, लेकिन पुलिस को शिवा का सुराग नहीं लग सका।

साथ काम करते थे आरोपी और मृतक

पुलिस ने बताया कि शिवा भालेराव और शमशेर उर्फ बबलू साथ काम करते थे। दोनों ठेकेदार के पास पुताई करते थे। शमशेर उर्फ बबलू आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके साथ उसकी कथित पत्नी आशा ठाकुर भी रहती थी। शमशेर को संदेह था कि उसकी पत्नी और शिवा भालेराव में अवैध संबंध है। इस बात को लेकर वह शिवा से दुश्मनी रखने लगा था। हालांकि उसने शिवा को दुश्मनी का अहसास नहीं दिलाया।

घर बुलाकर पिलाई शराब और कर दी हत्या

1 अक्टूबर 2021 को आरोपी शमशेर ने शिवा को अपने घर शराब पार्टी पर बुलाया था। इस दौरान शिवा के साथ बैठकर शराब पी और उसे खाना खिलाया। शराब का नशा अधिक होने के बाद शमशेर ने शिवा की चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या के समय उसकी पत्नी आशा ठाकुर भी घर में मौजूद थी। हत्या करने के बादद शमशेर ने शिवा का शव झुग्गी में दफन कर दिया। शव दफन करते समय उसने उस पर काफी सारा नमक डाल दिया था, ताकि उसका शव जल्दी गल जाए।

ऐसे गिरफ्त में आए आरोपी

रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि शमशेर उर्फ बबलू पड़ोस के कुछ लोगों एक मरे हुए व्यक्ति की मुंडी दिखाकर धमका रहा है कि एक को तो मार डाला है अब किसी ने आवाज निकाली तो उसका भी यही अंजाम होगा। मुखबिर से मिली इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और शमशेर की झुग्गी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान झुग्गी में खुदाई की तो एक नरकंकाल मिला। शमशेर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह कंकाल शिवा भालेराव का है। शिवा की हत्या उसने सात महीने पहले कर दी थी और उसे झुग्गी में ही दफना दिया था। पुलिस ने उक्त मामले में शमशेर सिंह के अलावा उसकी पत्नी आशा ठाकुर को भी आरोपी बनाया है।

Tags

Next Story