NARMADAPURAM NEWS; बेटी के जन्म पर परिवार वालों ने किया भव्य जलसा, बैंड-बाजे के साथ नगर भ्रमण कर दिया ये खास संदेश

नर्मदापुरम: देश में आज भी कोई ऐसे लोग है जो बेटी को बोझ नहीं समझते न ही बेटे और बेटी में अंतर करते है। साथ अब बेटियों के जन्म पर अब मातम नहीं बल्कि खुशी मनाई जाती है। बदलते वक़्त के साथ अब लोगों की सोच भी बदल गई है। इसी बदलती सोचा का अद्भुत नजारा देखने को मिला मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में जहां एक माता पिता ने बेटी पैदा होने की खुशी में भव्य जलसा किया। साथ ही शहर में रैली भी निकलकर अपनी खुशी लोगों के साथ बाटी। इतना ही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करने के लिए गाड़ी पर खास संदेश भी लिखा । जिसको देखने के बाद सभी लोगों की आखे फटी रह गई।
जैन परिवार ने किया लोगों को जागरूग
बता दें कि हाल ही में नर्मदापुरम के रहने वाली डॉ गुंजन जैन और उनका परिवार में बेटी ने जन्म लिया। जिसके बाद से परिवार वाले इतने ज्यादा खुश है कि उनकी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं है। इसी के चलते पूरे परिवार ने आज भव्य रैली निकली और अनोखे तरीके से अपनी खुश मनाई। साथ ही बेटी के प्रति गलत सोच रखने वालो की आंखे खोलने के लिए गाड़ी पर तरह तरह के पोस्टर लगाए और लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। जैसे कि गाड़ियों पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ बेटी है तो कल है’ आदि बेटियों को दो वंशों की जीवन दायिनी होने के सन्देश लिखे पोस्टर लगाए गए थे। जिससे लोगों में बेटा और बेटी की समानता का संदेश लोगों तक पहुंचे। यह यात्रा जहां-जहां से गुजरी, वहां स्वागत और उत्सव यात्रा देख सभी लोगों ने जैन दंपति के इस कार्य की सराहना की।
लोगों ने की इस पहल की सराहना
गौरतलब है कि, समाज को प्रेरणादायक, मिशाल पेश करने वाले बेटियां के पिता डाक्टर गुंजन जैन उद्योग विभाग नर्मदापुरम में सहायक संचालक है। जिनके यहां बड़ी बेटी वैदेही के बाद दूसरी लक्ष्मीरूपा बेटी का जन्म 19 सितंबर को हुआ है । जिसको लेकर वो काफी खुश है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस प्रयास के जरिये लोगों को बेटी का महत्त्व बताया। जैन परिवार की इस पहल से अब शायद बेटियों की हत्या रुक जाए और बेटी को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान समझने लगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS