चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बोले शिवराज- जनता, पार्टी संगठन के सहयोग से प्रदेश को बनाएंगे आत्मनिर्भर

चौथे कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर बोले शिवराज- जनता, पार्टी संगठन के सहयोग से प्रदेश को बनाएंगे आत्मनिर्भर
X
मैं सेवा का अवसर देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताता हूं। मुझे बीते सालों में जनता का भरपूर समर्थन मिला है और केंद्रीय नेतृत्व में मार्गदर्शन भी लगातार मिला है। आने वाले समय में हम जनता के समर्थन, पार्टी संगठन के सहयोग और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उनके चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

भोपाल। मैं सेवा का अवसर देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार जताता हूं। मुझे बीते सालों में जनता का भरपूर समर्थन मिला है और केंद्रीय नेतृत्व में मार्गदर्शन भी लगातार मिला है। आने वाले समय में हम जनता के समर्थन, पार्टी संगठन के सहयोग और केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उनके चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया से चर्चा करते हुए कही। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने स्मृति चिह्न भेंट कर तथा मुंह मीठा कराकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, सीहोर जिला अध्यक्ष रवि मालवीय समेत पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी टीम मिली

स्मार्ट पार्क में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ पौधरोपण के अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे संगठन की और सरकार की ऐसी टीम मिली है। हम जनता की सेवा के लिए पूरे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। सरकार को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और पूरे संगठन का लगातार सहयोग मिल रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह का मार्गदर्शन भी लगातार मिल रहा है। चौहान ने कहा कि सरकार जो भी काम कर रही है, उसे निचले स्तर तक जमीन पर उतारने का काम पार्टी संगठन कर रहा है। मैं लगातार समर्थन के लिए प्रदेश की जनता और पार्टी संगठन के प्रति आभार जताता हूं।

Tags

Next Story