Swachhata Hi Seva : गांधी जयंती की पूर्व संध्या, झाड़ू उठाए दिखे सिंधिया

ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत "एक तारीख - एक घंटा" स्वच्छता अभियान में सभी नागरिक भी अपना योगदान दे रहे हैं। बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से एक अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की थी। साथ ही कहा था कि स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास मायने रखता है। गौरतलब है कि यह अभियान गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर शुरू किया गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली कमान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत आज 1 घंटे का देश और प्रदेश में श्रमदान किया गया। जिसके तहत ग्वालियर में स्वच्छता की कमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली। सिंधिया ने दीनदयाल नगर पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इसमें उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और लोगों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता बस हमारे दिल और दिमाग में ही नहीं होना चाहिए, बल्कि सड़क, गांव-गांव भी स्वच्छ रहना चाहिए। प्रधानमंत्री का सपना है कि पूरा देश साफ और स्वच्छ बने। मुझे खुशा है कि इस अभियान में देश के 140 करोड लोगों की भागीदारी है। स्वच्छता के इस अभियान में लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। ग्वालियर की रैंकिंग लगातार सुधर रही है, जल्द ही ग्वालियर स्वच्छता में नया कीर्तिमान रचेगा।
भोपाल में स्वच्छता
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राज्यपाल मांगूभाई पटेल और महापौर मालती राय ने न्यू मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान राज्यपाल ने झाड़ू लगाई और स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया। राज्यपाल ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति सामुदायिक जागरूकता एवं नैतिक दायित्व निर्वहन के लिये शपथ भी दिलाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS