MP news : महालक्ष्मी के त्योहार पर, शांत हुई दो लक्ष्मियां, एक की हालत नाजुक

रायसेन। जिले में एक हृदय विदारक हादसे की खबर आ रही है। पर्व की खुशी कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गई है। आज महालक्ष्मी के त्योहार पर तीन बच्चियों के पानी में डूबने की खबर आ रही है। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है, वहीं एक को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। बताया गया है कि ये तीनों बच्चियां महिलाओं के साथ तालाब में नहाने गई हुई थी। इसी दौरान गहरे पानी मे चले जाने से वे तीनों डूब गई।
जानकारी के मुताबिक रायसेन में बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरेटी पंचायत के ग्राम हिनोतिया बमनई में यह दुखद हादसा हुआ है। जिसमें महालक्ष्मी त्योहार पर खुशी मनाते हुए तीन नाबालिग लड़कियां महिलाओं के साथ तालाब पर नहाने आई थी। यह तालाब गांव की ही एक सरकारी जमीन पर बनाया गया है। नहाते हुए तीनों बच्चियां गहरे पानी की ओर बढ़ गई जिससे अचानक ही वे डूबने लगीं। बच्चियों को डूबता देख महिलाएं भी घबरा उठी लेकिन कोई उन्हें बचा न सका। जैसे-तैसे उन तीनों बच्चियों में से केवल एक की ही जान बचाई जा सकी। बाकी दो को फेफड़ों में पानी ङर जाने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जिस तालाब में यह घटना हुई है उसपर एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि तालाब वैध या अवैध रूप से खोदा गया और सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग क्यों नहीं की गई? मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों बच्चियों को पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS