यूक्रेन में फंसे मप्र के छात्रों को लाने प्रयास हुए तेज, मुख्यमंत्री खुद ले रहे हैं जानकारी, पुलिस अफसर भी परिजनों के घर पहुंचें

भोपाल। On the instructions of the Chief Minister, the Home Department spoke to all the students, citizens or their families who could not return from Ukraine so far. Local police officers were sent to the relatives. पुलिस अफसरों ने ऐसे सभी परिजनों को दिलासा देने के साथ ही सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के अनुसार यूक्रेन में फंसे छात्रों का नागरिकों की सुरक्षित होने की जानकारी प्राप्त की गई है। उन सभी वापस लाने के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के प्रयासों से भी अवगत कराया गया। 150 परिवारों, जिनके परिजन यूक्रेन में हाई अलर्ट पर हैं, उनसे पुलिस के अधिकारियों ने एक मार्च को उनके निवास पर पहुंचकर मुलाक़ात की। उन्हें अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री खुद व उनके निर्देशों पर गृह विभाग ने विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से लगातार संपर्क में है। उन्हें वापस लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों को सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी साझा की गई। शेष परिवारों से व्यक्तिगत संपर्क कर आज रात या कल सुबह तक पुलिस अधिकारियों से कहा गया है।
इन परिजनों के यहां पहुंचीं पुिलस-
जिला डिंडोरी से यूक्रेन के खारकोव शहर में फंसे स्टूडेंट सबुज विश्वास के परिजन डॉ. एसके विश्वास से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी गई। उन्हें शासन-प्रशासन के पूर्ण सहयोग तथा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। एसडीओपी डिंडोरी रवि प्रकाश और उप निरीक्षक राहुल तिवारी ने समस्या के निराकरण हेतु संयम रखने और सहयोग की सलाह भी दी।
ग्वालियर में परिजन के घर पहुंचें पुलिस के अफसर-
छात्रा तन्वी शर्मा यूक्रेन से दिनांक 17 फरवरी को ही अपने ग्वालियर स्थित निवास गार्डन होम्स फेस 3 फ्लैट नम्बर 423 सिटी सेंटर पर पहुच गई थी। जैसा की उसके परिजनों ने बताया कि युद्ध का आभास होने से पूर्व ही हमारी ओर से अपनी बेटी को बुला लिया गया था। गुना जिले का दूसरा छात्र कुलदीप धाकड़ गांव बड़ा अमिलिया थाना राघोगढ़ निवासी हैं। वे यूक्रेन से निकलकर हंगरी तक आ गए हैं। उसके परिजन से थाना प्रभारी राघोगढ़ अवनी शर्मा ने मुलाकात कर आश्वासन दिया।
गुना जिले के छात्रों के परिजनों से मिले पुिलस अफसर-
गुना जिले के तीसरे छात्र अनिल धाकड ग्राम पहरवा थाना आरोन के हैं। इस के परिजनों से थाना प्रभारी विनोद राठौर ने चर्चा की। उन्हें आश्वासन दिया गया है। इसीतरह मलाझखण्ड थाना प्रभारी डीएस मरावी एवं एसआई जितेंद्र जादौन ने बालाघाट जिले के मलाजखंड से यूक्रेन में अध्ययनरत प्रगति ठाकरे के पिता मिलाप सिंह ठाकरे एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शासन की ओर से की जा रही प्रगति तथा सकुशल भारत लाने के प्रयासों के विषय मे अवगत कराया गया।
------
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS