मोहन भागवत के मस्जिद जाने के सवाल पर बोले नरोत्तम- मुस्लिमों से बैर नहीं, आतंकियों की खैर नहीं, हम रहीम-रसखान के उपासक

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी समेत अन्य मुस्लिम नेताओं से मस्जिद में मुलाकात कर बता दिया है कि हमारी सोच स्पष्ट है। हम किसी धर्म या मजहब के खिलाफ नही है। लेकिन हम देश और समाज के खिलाफ काम करने वालों को बक्ख्शेंगे नहीं। उन्होंने मुलाकात पर कहा कि 'मुस्लिमो से कोई बैर नहीं , आतंकियों की खैर नहीं'। मिश्रा ने कहा हम रहीम और रसखान के उपासक हैं।
हम किसी धर्म, मजहब के खिलाफ नहीं
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि भागवत की मुलाकात इसी बात का द्योतक है कि हम किसी भी धर्म या मजहब के खिलाफ नही है। हमारे लिए सभी धर्म सम्मानीय है। मुस्लिम भी हमारे अपने है। हमारी सोच स्पष्ट है,मुस्लिमो से कोई बैर नहीं पर आतंकियों की खैर नही। गृह मंत्री ने कहा कि हम तो रहीम जी और रसखान जी के उपासक है। रहीम कहते हैं :- 'धूर धरत नित सीस पै, कहु 'रहीम' केहि काज । जेहि रज मुनि-पतनी तरी, सो ढूंढ़त गजराज।' हम रसखान के भी उपासक है जो कहते है कि 'मानुष हौं तो वही रसखानि बसौ ब्रज गोकुल गाँव के ग्वारन। जो पसु हौं तो कहा बसु मेरा चरौं नित नंद की धेनु मँझारन।'
मुलाकात का स्वागत होना चाहिए
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारी संस्कृति ही वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत को प्रतिपादित करती हैं।इसलिए डॉ. भागवत की मुलाकात इसी सिद्धांत का पालन करती है। इसका सभी को स्वागत ,अभिनंदन करना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS