BUDHNI NEWS; एक बार फिर मिर्ची बाबा के खिलाफ FIR दर्ज, महिलाओं के साथ कर रहे थे ऐसी हरकत, VIDEO वायरल

बुधनी: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार मिर्ची बाबा भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। जेल से छूटने के बाद मिर्ची बाबा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुनावी मैदान में उत्तर कर जनता से पार्टी के हित में समर्थन की मांग कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ मिर्ची बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे मिर्ची चुनाव से कुछ दिन पहले महिलाओं को साड़ी बटाते हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद जब इस बात की जानकारी चुनाव आयोग को लगी तो उन्होंने सपा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
साड़ी बांटने हुए मिर्ची का वायरल वीडियो
बता दें कि तीन दिन पूर्व बुधनी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मिर्ची बाबा का साड़ी बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी राधेश्याम बघेल ने उन्हें नोटिस जारी किया।नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर देर रात बुधनी पुलिस ने धारा 171-B भी 171-E और 188 के तहत मिर्ची बाबा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
विभिन्न धाराओं में बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि मिर्ची बाबा बुधनी से विधानसभा से सपा प्रत्याशी है। जिन्हे हाल ही में जेल से रिहा किया गया है। बता दें कि मिर्ची बाबा लंबे समय से रेप के केस मे जेल में बंद थे। जिसके बाद जेल से निकलने ही मिर्ची ने राजनीतिक गलियारों का रूख किया। लेकिन अचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते एक बर फिर उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि बुधनी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS