एमपी में एक बार फिर खून से लाल हुई सड़​क, बस के परखच्चे देख लोगों के उड़े होश

एमपी में एक बार फिर खून से लाल हुई सड़​क, बस के परखच्चे देख लोगों के उड़े होश
X
एमपी में एक बार फिर खून से लाल हुई सड़​क, बस के परखच्चे देख लोगों के उड़े होशएमपी में एक बार फिर एक बस हादसे का शिकार हो गई।

उज्जैन: एमपी में एक बार फिर खून से लाल हुई सड़​क, बस के परखच्चे देख लोगों के उड़े होशएमपी में एक बार फिर एक बस हादसे का शिकार हो गई।बताया जा रहा है कि उज्जैन मक्सी मार्ग पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना कायथा के पास ग्राम दोंगता के समीप हुई। तेज गति से आ रही वीडियोकोच बस कंटेनर में जा घुसी।

हादसा का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बस मक्सी जा रही थी जब कि कंटेनर उज्जैन की ओर जा रहा था। बस में 60 से 62 सवारियां सफर कर रही थीं। मक्सी उज्जैन मार्ग पर दोंगता के समीप बस की सामने की ओर से आ रहे एक कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हैं। घटना की जानकारी लगते ही मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर बड़ी मशक्कत से घायलों और मृतकों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

5 लोगों के मौत की सूचना

हादसे में 5 से यात्रियों की मौत की सूचना है। 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु शाजापुर भेजा गया है। मक्सी थाना के ग्राम दोंगता में हादसरा आज अलसुबह हुआ। लोगों का कहना है कि अलसुबह 4 से 5 बजे के दुर्घटना बीच हुई।सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौके पर पहुचा।

घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने शारदा ट्रेवल्स की बस UP75 AT 4799 सामने की ओर से आ रहे एक ट्राले से जा टकराई थी।

हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने गुरुवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में रामजानकी, मीरा समेत तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। जबकि एक मां बेटी की उज्जैन के अस्पताल में मौत हुई है। इस दुर्घटना में संदीप (25), अमित (28), परमात्मा (50), नीरू (22), कौश्लया (38), शीला (32), पुष्पा देवी (40), अंजली (13), काजल (16), गोपाल (25), केदार सिंह (34), गोपाल पोरवाल (30), राम किलोनी (51) घायल हुए हैं।

Tags

Next Story