टीकमगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक पटवारी की मौत, दूसरा पटवारी गंभीर रूप से घायल

टीकमगढ़ जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक पटवारी की मौत, दूसरा पटवारी गंभीर रूप से घायल
X
प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिले की पुलिस चौकी देरी के अंतर्गत आने वाले खेरा तिराहा पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक पटवारी की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरा पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल टीकमगढ़ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है l

भोपाल। प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिले की पुलिस चौकी देरी के अंतर्गत आने वाले खेरा तिराहा पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक पटवारी की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरा पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल टीकमगढ़ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है l

बस के सामने अचानक आ गई बाइक

जानकारी के अनुसार दोनों पटवारी पलेरा तहसील क्षेत्र में पदस्थ थे और कल शाम अपने गांव बाइक से जा रहे थे l पटवारी मनोज तिवारी हल्का टोरी तहसील पलेरा एवं पटवारी अरविंद तोमर हल्का बखतपुरा तहसील पलेरा शुक्रवार की शाम पलेरा की ओर से अपने गांव बल्देवगढ़ एवं सरकनपुर जा रहे थे। रास्ते में देरी चौकी के अंतर्गत आने वाले खैरा तिराहा पर अचानक बस के सामने से आ जाने पर यह दोनों बुरी तरह से कुचल गए। इस सड़क दुर्घटना में पटवारी मनोज तिवारी निवासी सरकनपुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पटवारी अरविंद तोमर निवासी बलदेवगढ़ गंभीर रूप से घायल हुए जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस चौकी देरी से पुलिस बल पहुंचा और घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया l बताया जाता है कि बाइक चलाते समय यह दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे, पटवारी मनोज तिवारी की मौत की सूचना मिलते ही सरकनपुर गांव में मातम पसर गया l

Tags

Next Story