वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड और अब वन सेवियर भी हैं नरेंद्र मोदी : शिवराज सिंह

वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड और अब वन सेवियर भी हैं नरेंद्र मोदी : शिवराज सिंह
X
नरेंद्र मोदी वन सेवियर भी हैं। सेवियर मतलब सभी की रक्षा करने वाला, जब रूस की सेनाएं यूक्रेन में घुसी और भारतीय संकट में आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया की 1-1 भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर लाएंगे।.....

भोपाल। मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने रविवार को उप्र ( UP) में तीन चुनावी सभाओं ( Election meetings ) को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने कहा था वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड और वन नरेंद्र मोदी। लेकिन मैं कहता हूं कि नरेंद्र मोदी वन सेवियर भी हैं। सेवियर मतलब सभी की रक्षा करने वाला, जब रूस की सेनाएं यूक्रेन में घुसी और भारतीय संकट में आए तो प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने तय किया की 1-1 भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर लाएंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने घोसी से विजय राजभर, सिकंदरपुर से संजय यादव और हाटा से भाजपा के प्रत्याशी मोहन शर्मा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा की उत्तरप्रदेश का विकास अगर कोई कर सकता हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी है, सपा, बसपा और कांग्रेस न जनता का भला कर सकतीं हैं और न ही उत्तरप्रदेश का । उन्होंने कहा कि जब भारतीय अफगानिस्तान संकट में फंसे थे तब भी उन्हें सुरक्षित वापस निकाल लाए। कोरोना के कठिन काल में जब रोजी-रोटी बंद हो गई, तो प्रधानमंत्री मोदी सेवियर बने और सभी गरीबों को राशन दिया। मोदी ने संपूर्ण भारतवासियों को वैक्सीन का कवच दिया। आज गरीब अगर सुरक्षित है, तो उसका श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है।

दुष्टों के लिए वज्र से भी कठोर है भाजपा -

मुख्यमंत्री ने कहा की यूपी में अखिलेश के राज में ये दंगाई और अपराधी खिलखिलाते थे, वो आज जेलों में बिलबिला रहे हैं। भाजपा सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल हैं, लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हैं। अगर अब अपराधियों और दंगाइयों का हाथ उठा तो 10 मार्च के बाद गड्ढा करके बुलडोजर चला देंगे ये भाजपा की सरकार है योगी आदित्यनाथ की सरकार है।

हम बाहुबलियों को टिकिट नहीं देते -

मुख्यमंत्री चौहान ने घोसी विधानसभा में कहा की ये भाजपा है, यहां चाय बनाने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है, घोसी विधानसभा से एक सब्जी वाले के बेटे को विधायक बनाकर भेजा जाएगा। भाजपा वो पार्टी है, जिसने फागू सिंह चौहान को राज्यपाल बनाकर सम्मान दिया। योगी छोटे परिवार से आये, मोदी छोटे परिवार से आये और शिवराज सिंह भी किसान के परिवार से आया। हम बाहुबलियों को टिकट नहीं देते, आम आदमी को टिकट देते हैं।

जिसका अखिलेश ने साथ दिया उसका बंटाधार हुआ -

सपा, बसपा, कांग्रेस ये सभी दूसरे नंबर के लिए आपस में ही लड़ रहें हैं। भाजपा का इनमें किसी से कोई मुकाबला नहीं है, उन्होंने कहा की जब जब अखिलेश ने जिसको भी साथ दिया है उसका सत्यानाश हो गया है। पिछले चुनाव में यह राहुल बाबा के साथ आ गए राहुल गांधी ने कान पकड़ लिए की अब नहीं जाऊं बबुआ के साथ, फिर बेचारी बुआ को पकड़ लिया, 2019 में जनता ने ऐसा सबक सिखाया बुआ ने फिर कान पकड़ लिए कि अब नहीं आना इसके साथ। अब बेचारे जयंत को पकड़ लिया है, चुनाव के बाद जयंत चौधरी भी कान पकड़ेगा। जहां - जहां पांव पड़े बबुआ के तहां तहां बंटाधार हुआ ।

बिजली भी न दे पाई बबुआ की सरकार -

उन्होंने कहा की उप्र में इतने साल अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे, उनके पिता मुलायम सिंह भी मुख्यमंत्री रहे, लेकिन किसी गरीब को आवास बनाकर नहीं दिए। कांग्रेस और सपा ने कभी गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन नहीं दिये, जब बबुआ की सरकार थी, तो बिजली नहीं आती थी, बल्कि लंबे चौड़े बिल जरूर आते थे। लेकिन अब पानी, बिजली, स्वास्थ्य, और हर गरीब को घर मिल रहा हैं, भाजपा सरकार में ये सौगात मोदी और योगी ने दी हैं।

Tags

Next Story