पशुओं को सड़को पर खुला छोड़ने पर लगेगा एक हजार रुपए जुर्माना

पशुओं को सड़को पर खुला छोड़ने पर लगेगा एक हजार रुपए जुर्माना
X
सड़कों और सार्वनिक जगहों पर मवेशियों और अन्य पशुओं को खुला छोड़ने और बांधने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसा करने से सड़कों पर हादसों का डर बना रहता ह। इसके साथ सड़कों पर गंदगी भी होती ह।

नगर निगम का अमला पशु मालिकों को तलाशकर करेगा वसूली

भोपाल। सड़कों और सार्वनिक जगहों पर मवेशियों और अन्य पशुओं को खुला छोड़ने और बांधने पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसा करने से सड़कों पर हादसों का डर बना रहता ह। इसके साथ सड़कों पर गंदगी भी होती ह। जिसको लेकर नगर निगम का अमला सड़कों पर पशुओं को हटाने के साथ पशुओं के मालिकों को तलाशकर उनके खिलाफ जुर्माना करेगा। इन पशु मालिकों पर एक-एक हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा।

आदेश के तहत मवेशियों और अन्य पशुओं को सार्वजनिक सड़कों, स्थानों पर खुला छोड़ना और बांधना या जानबूझकर किसी मवेशी को खुला छोड़ता, बांधता है, जिसके कारण किसी व्यक्ति को क्षति होती है या संपत्ति को नुकसान होता है या ट्रैफिक में दिक्कत होती है तो नगर निगम का अमला एक हजार रुपए का जुर्माना लगाएगा।

Tags

Next Story