Chhindwada News:नवनिर्मित पेट्रोल पंप में काम करने के दौरान करंट लगाने से एक युवक की मौत, तीन घायल

Chhindwada News:नवनिर्मित पेट्रोल पंप में काम करने के दौरान करंट लगाने से एक युवक की मौत, तीन घायल
X
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नवनिर्मित पेट्रोल पंप में काम करने के दौरान एक युवक की करंट लगाने की वजह से मौत हो गई। तो वही अन्य तीन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बता दें कि यह हादसा बुधवार सुबह की बताई जा रही है।

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नवनिर्मित पेट्रोल पंप में काम करने के दौरान एक युवक की करंट लगाने की वजह से मौत हो गई। तो वही अन्य तीन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बता दें कि यह हादसा बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को 108 की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया।

करंट लगाने से एक युवक की मौत

जानकारी के अनुसार घटना जिले के तामिया तहसील के ग्राम बिजोरी की है। जहां नव निर्मित पेट्रोल पंप पर काम करते समय मिक्चर मशीन में अचानक करंट आ जाने से 4 मजदूर चपेट में आ गए। जिसकी वजह से एक मजदूर की मौत हो गई। तो वही तीनों गंभीर घायलों का तामिया अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे में निर्माणी एजेंसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 20 साल के युवक की मौत की खबर से परिवार में मातम पसरा हुआ है।तो वही हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story