क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1.27 लाख की आनलाइन ठगी - क्राइम ब्रांच के अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का दर्ज किया मामला

भोपाल - राजधानी में आए दिन आनलाइन ठगी के मामले में सामने आ रहे है। लोगों को ठग चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है। यही वजह है कि लोग भी आसानी से झांसे में आ जाते हैं। ऐसा ही मामले में क्राइम ब्रांच ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1 लाख 27 हजार रुपए की चपत लगा दी।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक पिपलानी थाना क्षेत्र में आनंद नगर के रहने वाले 31 वर्षीय सावन जोशी पुत्र विनय जोशी ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि बैंक का प्रतिनिधि बनकर आरोपी ने फोन किया था। उन्हें भरोसा दिलाया कि वह बैंक का ही क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में काम करने वाला कर्मचारी है। उसने कहा कि बैंक की तरफ से आफर है। कार्ड की लिमिट बढ़ाने पर फायदा मिलेगा। खरीदी करने पर कैशबैक की सुविधा शुरू जाएगी। इसके बाद बैंक खाते की जानकारी वेरिफिकेशन के लिए मांगी। कुछ मिनट के बाद मोबाइल फोन पर ओटीपी आया। ठग ने ओटीपी मांग कर बैंक खाते से रकम निकाल ली। इसके बाद मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। बैंक से पैसे निकलने का मैसेज देखकर होश उड़ गए। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी के पास उनके बैंक की कुछ जानकारी थी। जिसके बाद कार्ड के नंबर और सीवीसी कोड मांगा। फिर बैंक से पैसे निकाल लिए। हालांकि कुछ देर के बाद बैंक पहुंचकर ट्रांजेक्शन की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर ली है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि ऐसे कई मामलों की जांच चल रही है। फिलहाल आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है। इसके अलावा बैंक से भी जानकारी मांगी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS