275 स्कूलों के लिए मिले सिर्फ 66 प्राचार्य, नए सत्र में कैसे हो पाएगी सीएम राइज स्कूलों की शुरूआत..?

275 स्कूलों के लिए मिले सिर्फ 66 प्राचार्य, नए सत्र में कैसे हो पाएगी सीएम राइज स्कूलों की शुरूआत..?
X
- सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों और प्राचार्यों की पदस्थापना के लिए विभाग ने शुरू की थी प्रक्रिया

भोपाल। प्रदेश में खोले जाने वाले 275 सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्य के चयन में स्कूल शिक्षा विभाग के पसीने छूट रहे हैं। विभाग को 275 स्कूलों में से मात्र 66 स्कूलों के लिए ही प्राचार्य मिल सकें हैं। जबकि प्राचार्य के लिए प्रदेशभर से 238 आवेदन लोक शिक्षण संचालनालय के पास आॅनलाइन पहुंचे थे। ऐसे में अब बाकी बचे 209 स्कूलों के लिए प्राचार्यों की नियुक्ति को लेकर फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की कवायत तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो अब विभाग नियमों को शिथिल कर पदस्थापना करने तैयारी मे है। जिसमें प्राचार्य के लिए व्याख्याता व उच्च माध्यमिक शिक्षक को भी मौका दिया जाएगा। जल्द ही विभाग इनमें से प्राचार्य की नियुक्ति करेगा। हालांकि विभाग की ओर से फिलहाल इसको लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

दरअसल, प्रदेश के 275 सीएम राइज स्कूलों में प्राचार्यों और शिक्षकों की पदस्थापना की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन स्कूलों में जहां शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा, तो वहीं प्राचार्यों का चयन इंटरव्यू और उनके कार्यों के आधार पर होना है। विभाग की ओर से प्राचार्यों के लिए विज्ञापन जारी करते आॅनलाइल आवेदन विमर्श पोर्टल पर 10 नवंबर 2021 तक बुलाए गए थे। जिसमें 238 आवेदन प्राप्त हुए थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में एक हजार सीएम राइज स्कूल खोले जाना है। अगले साल अप्रैल 2022 से पहले चरण में 350 स्कूल खोले जाने थे। लेकिन विभाग ने बीते दिनों 275 स्कूलों की सूची जारी की है। जिसमें राजधानी के महात्मा गांधी भेल, सरदार वल्लभ भाई उमावि करोंद, शासकीय कन्या उमावि गोविंदपुरा, शासकीय उमावि निशातपुरा, शासकीय उमावि कमला नेहरू टीटी नगर, शासकीय कन्या उमावि बरखेड़ी जहांगीराबाद, शासकीय हाईस्कूल बर्रई, शासकीय बालक उमावि बैरसिया शामिल है।

50 अंको के आधार पर प्राचार्य की नियुक्ति :

सीएम राइज स्कूलों में शतप्रतिशत रिक्तियां मानकर कार्यवाही की जा रही है। बीते दिनों निर्धारित की गई प्रक्रिया के तहत 50 अंकों के आधार पर प्राचार्यो का चयन किया जाएगा। जिसमें बीते 3 वर्षों के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के औसत के 30 प्रतिशत पर 30 अंक, साक्षात्कार पर 10 अंक, एमएड के 5 अंक, पुरूस्कार (जिसमें जिला स्तरीय के लिए 2 अंक, राज्य स्तरीय के लिए 3 अंक, राष्ट्रीय के 5 ) के लिए कुल 10 अंक मिलेंगे। चयनित प्राचार्य का कार्यकाल 5 साल का होगा। 5 साल के बाद प्राचार्य के कार्य के मूल्यांकन के आधार अवधि में वृद्वि की जा सकेगी। आवदेक के स्कूल में बीते 3 सालों मे से कम से 2 वर्ष का परीक्षा परिणाम दर्ज संख्या के विरूद्व 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही कोई भी विभागीय जांच, लोकायुक्त, ईओडग्ल्यू में शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिए। स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कार्यरत नियमित प्राचार्य ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। यानी प्रभारी प्राचार्य को यह मौका नहीं मिलेगा। परंतु प्रतिनियुक्ति पर वर्तमान में स्कूल शिक्षा अथवा जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, प्रभारी सहायक संचालक अथवा एडीपीसी आवेदन कर सकते हैं।

इधर शिक्षकों को रिजल्ट का इंतजार :

सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना के लिए प्रदेश के करीब साढ़े तीन लाख शिक्षकों में से करीब 30 हजार आवेदन ही आए थे। जिसके बाद बीती 28 नवंबर को प्रदेशभर में शिक्षकों की परीक्षा आयोजित गई। दो पाली में आयोजित हुई इस परीक्षा में सुबह 10 से 12 बजे तक की पहली पाली में करीब 14,913 शिक्षक और दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की गई दूसरी पाली में लगभग 15,469 शिक्षक शामिल हुए थे। भोपाल में इस परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए थे। हालांकि इन शिक्षकों का रिजल्ट अभी तक नहीं आ सका है। ऐसे में परीक्षा देने वाले शिक्षकों को रिजल्ट का इंतजार है।

Tags

Next Story