राम राज्य की संकल्पना सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही साकार कर सकता है : मुरलीधर राव

राम राज्य की संकल्पना सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही साकार कर सकता है : मुरलीधर राव
X
भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव गुरुवार को बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत धार जिले के प्रवास पर थे। राव कुशाभाऊ ठाकरे के पैतृक निवास पहुंचे और ठाकरे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। राव ने ठाकरे के भाई स्व. श्रीकांत ठाकरे की धर्मपत्नी आशा ठाकरे व भतीजे प्रशांत ठाकरे सहित परिजनों का .......

भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे ( Kushabhau Thakre) ऐसे महान तपस्वी थे, जिन्होंने पार्टी को सींचने का काम किया। अपना पूरा जीवन उन्होंने संगठन के विस्तार में लगा दिया। वे देश के लिए घर से निकले, फिर कभी घर नहीं लौटे। उनकी विशेषता यह रही कि उन्होंने मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने के लिए संगठन का काम नहीं किया बल्कि पार्टी मजबूत बने, इसलिए संगठन खड़ा किया। रामराज्य ( Ramrajya ) की संकल्पना सिर्फ़ भाजपा कार्यकर्ता ( BJP worker) ही साकार कर सकता है। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी ( state in-charge ) मुरलीधर राव ( Murlidhar Rao) ने धार ( Dhar) में जिले के बूथ विस्तारकों ( booth expanders ) की समीक्षा बैठक में कही।

भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव गुरुवार को बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत धार जिले के प्रवास पर थे। राव कुशाभाऊ ठाकरे के पैतृक निवास पहुंचे और ठाकरे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। राव ने ठाकरे के भाई स्व. श्रीकांत ठाकरे की धर्मपत्नी आशा ठाकरे व भतीजे प्रशांत ठाकरे सहित परिजनों का सम्मान किया। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के निवास पर उनका सम्मान किया। इसके उपरांत उन्होंने स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के निवास वाले बूथ क्रमांक 104 पर बूथ समिति की बैठक ली। बाद में बूथ विस्तारकों की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश प्रभारी राव को भाजपा जिला संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने मंच पर तीर कमान भेंट किए।

50 सालों तक रहेगी भाजपा सरकार -

राव ने कहा कि संगठन का जो काम धार जिले में दिख रहा है, पूरे प्रदेश में हो रहा है। इस काम के बल पर मैं यह कह सकता हूं कि अब आने वाले 50 सालों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार ही रहने वाली है और कांग्रेस के नेताओं के सपने अब सपने ही रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आप सबकी आशाओं पर खरा उतरेगी और आने वाले कई वर्षों तक आपकी सेवा करती रहेगी। भाजपा के हर बूथ का विस्तार हो, यही कुशाभाऊ ठाकरे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

संगठन पर्व में हमारे काम को पूरा देश देख रहा है: सबनानी -

प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि आज प्रदेश नहीं पूरा देश देख रहा है कि संगठन पर्व में हम कैसे काम कर रहे हैं। धार आदिवासी जिला होने के बाद भी आज प्रदेश में पहले नंबर पर बना हुआ है। इसके लिए मैं जिले के सभी कार्यकतार्ओं को में बधाई देता हूं। ये कार्य आप सभी के सहयोग से पूरा हुआ हैं। बूथ समीक्षा बैठक में मंच पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, मंत्री राजवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, पूर्व सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व विधायक करण सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story