चॉकलेट के रैपर में बिक रही थी अफीम, पांच थानों की पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

चॉकलेट के रैपर में बिक रही थी अफीम, पांच थानों की पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
X
मुलताई स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से गिरोह के द्वारा गोरख धंधे का संचालन किया जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर-

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में मिटाई की दुकान में चॉकलेट के रैपर में भरकर अफीम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से लाकर अफीम बेची जा रही थी। पुलिस ने 2 करोड़ रूपये की अफीम बरामद की है। इस मामले में एसपी ने विस्तृत जांच करने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक मुलताई स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से गिरोह के द्वारा गोरख धंधे का संचालन किया जा रहा था। यह गिरोह बीकानेर मिष्ठान की दुकान से डेयरी मिल्क चॉकलेट के रैपर में भरकर चॉकलेट की शक्ल में अफीम बेच रहे थे। इस मामले में राजस्थान के जोधपुर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पांच थानों की टीम ने मिलकर बड़ा खुलासा किया है।

आरोपी राजस्थान से अफीम लाकर मध्यप्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बेच रहे थे। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अफीम बरामद की गई है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपये बताई जा रही है। गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद नशे के व्यापार का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने का भी संदेह जताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।

इस मामले में एसपी ने बयान दिया है कि- 'मामले की विस्तृत जांच होगी। अफीम के खरीददारों को भी आरोपी बनाया जाएगा।'

Tags

Next Story