प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से घबरा रहा है विपक्ष: मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान दो बड़े अभियान लाॅन्च करेंगे। उनके द्वारा भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी प्रदेशवासियों को दी जाएंगी, तो शहडोल में सिकलसेल एनीमिया और आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता न केवल देश की जनता के बीच है, बल्कि पूरी दुनिया में उनके प्रति श्रद्धा, विश्वास और प्रेम तीनों है। उनकी लोकप्रियता से विपक्ष घबराकर एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहा है और वहां प्रधानमंत्री बनने की होड़ सी है, जिससे सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लठ्ठा। जैसी स्थिति विपक्ष में बनी हुई है।
पीएम मोदी मध्य प्रदेश प्रवास पर दो बड़े अभियान लाॅन्च करेंगे, शहडोल में आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे
मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार
मुख्यमंत्री चौहान गुुरुवार को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में मीडिया कर्मियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को मध्यप्रदेश आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री भोपाल से 2 वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ करेंगे, वे यहां बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री 27 जून को ही शहडोल के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहां रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं का समापन होगा और रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। उनके द्वारा सिकल सेल रोग से पीड़ित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और इलाज की व्यवस्था के लिए सिकिल सेल मिशन लांच किया जाएगा। मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री द्वारा इन आयुष्मान कार्डों के वितरण का प्रारंभ प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा। इसी समय सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर, पंचायतों तथा शहरों के वार्डों में कार्डों का वितरण होगा।
पीएम लखपति दीदियों से करेंगे संवाद
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री 27 जून को शहडोल में सायं लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। महिला स्व-सहायता समूह में जिन दीदियों की वार्षिक आय एक वर्ष में एक लाख रुपए से अधिक होती है। उन्हें लखपति दीदी कहा जाता है। दीदियों ने मेहनत और परिश्रम से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पेसा एक्ट लागू हुआ है, कई ग्राम सभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया है, ऐसी ग्राम सभाओं से भी प्रधानमंत्री मोदी का संवाद होगा। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल के आस-पास गांव-गांव में सक्रिय फुटबाल क्लबों के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। साथ ही जनजातीय समाज के मुखियाओं से भी चर्चा करेंगे।
समृद्ध और शक्तिशाली भारत का हुआ निर्माण
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूर्ण हुए हैं। इन 9 वर्ष में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ हैं। प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश आगमन हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। उनकी लोकप्रियता से घबडाकर से विपक्षी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंतर यह है कि इस बाढ़ के समय बाकी लोग जो पेड़ पर बैठते हैं वह शांति से बैठते हैं, ताकि बाढ़ उतर जाए, लेकिन ये तो बाढ़ के समय भी लड़ रहे। किसी के पीएस्टर लग रहे हैं, कोई कह रहा है कांग्रेस में नहीं घुसने देंगे, बंगाल से भी वैसी आवाज आ रही है, यूपी से भी वैसी ही आवाज आ रही है कि इनको नहीं घुसने देंगे । अब ये सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम लठ्ठा। अभी से प्रधानमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS