मप्र में पठान फिल्म का विरोध, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने बंद कराई टिकट खिड़की

भोपाल। बुधवार को राजधानी में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसके प्रदर्शन के साथ ही हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता विरोध किया। हालांकि कानून-व्यवस्था के लिए अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए थिएटरों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। टीटी नगर स्थित रंगमहल टाकीज में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और पठान फिल्म के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उन्होंने टिकट खिड़की भी बंद करा दी। कार्यकतार्ओं ने सिनेमाघर में ऊपर चढ़कर पठान फिल्म का पोस्टर भी उतार दिया। वहीं संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
90 प्रतिशत फुल सभी शो
फिल्म एसोसिएशन के सचिव अजीजुद्दीन ने बताया कि भोपाल के सभी टॉकीजों में पुलिस फोर्स तैनात है। सभी शो 90 प्रतिशत से ज्यादा चल रहे हैं। भोपाल में यह फिल्म सभी टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई है। बता दें कि फिल्म का गाना सामने आने के बाद सियासत भी गरमा गई थी। इसके साथ ही मूवी के रिलीज होने का विरोध भी जताया जाने लगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS