बढ़ रहा केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध: इंदौर में युवाओं ने ट्रेन रोकी, पुलिस पर पथराव, आंसू गैस के गोले छोड़े, दो दर्जन गिरफ्तार

बढ़ रहा केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध: इंदौर में युवाओं ने ट्रेन रोकी, पुलिस पर पथराव, आंसू गैस के गोले छोड़े,  दो दर्जन गिरफ्तार
X
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की आग पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश को भी चपेट में ले रही है। शुक्रवार की सुबह अचानक युवाओं ने इंदौर रेल्वे स्टेशन में इकट्ठा होकर उपद्रव शुरू कर दिया। एक ट्रेन को लगभग डेढ़ घंटे तक रोक कर रखा और दो ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। गुस्साए युवाओं के पथराव से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और लगभग दो दर्जन प्रदर्शनकारी युवाओं को गिरफ्तार किया गया है।

भोपाल। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध की आग पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश को भी चपेट में ले रही है। शुक्रवार की सुबह अचानक युवाओं ने इंदौर रेल्वे स्टेशन में इकट्ठा होकर उपद्रव शुरू कर दिया। एक ट्रेन को लगभग डेढ़ घंटे तक रोक कर रखा और दो ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। गुस्साए युवाओं के पथराव से पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बाणगंगा थाने के एक एसआई स्वराज डाबी के कान में चोट आई है। जवाब में आरपीएफ जवानों को भी पथराव करना पड़ा। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। लगभग दो दर्जन प्रदर्शनकारी युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना सहित प्रदेश के कुछ और हिस्सों से योजना के विरोध की खबरें हैं।

सुबह से लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंच गए युवा

युवा सुबह 7 बजे से ही इकट्ठा होकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पहुंच गए और जाम लगा दिया। इसके बाद युवाओं ने पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन भी रोक दी। एक ट्रेन को लगभग डेढ़ घंटे तक रोकर कर रखा गया। दो ट्रेनों को निरस्त किया गया है। पहले पुलिस ने आगे जाने से रोका था। इसके बाद हंगामा शुरू हुआ। कुछ देर बाद यहां भारी फोर्स तैनात किया गया। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया। रद्द दोनों ट्रेनों को कुछ समय बाद निकाला जाएगा।

दो दर्जन गिरफ्तार

बाणगंगा पुलिस के अनुसार लगभग दो दर्जन उपद्रवी को गिरफ्तार किया गया है। ट्रेन को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। युवकों ने पूरी कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें रोक दिया।

Tags

Next Story