ग्वालियर-चंबल में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

भोपाल। प्रदेश में सर्दी का असर बरकरार है। मंगलवार को उत्तरी हवाओं के असर से कई जिलों में दिन के पारे में भी मामूली गिरावट रही है। मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, शिवपुरी और दतिया में घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही बुधवार को दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी हल्का कोहरा रह सकता है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को दिन और रात का पारा थमा रहा। पचमढ़ी, गुना, राजगढ़ सहित कुछ जिलों में रात का पारा औसतन एक डिग्री गिरा, जबकि भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन, पचमढ़ी सहित करीब एक दर्जन जिलों में दिन के पारे में औसतन आधा डिग्री की गिरावट रही है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार अभी उत्तरी हवाओं के असर से ठंडक में कमी नहीं होगी। दो दिन बाद हवाओं का रुख कुछ बदलने से पारे में मामूली बढ़त होगी। इस बीच प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह के समय कोहरे का असर रह सकता है।
सामान्य से नीचे है दिन का पारा:
मंगलवार को भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन और रात का पारा सामान्य से औसतन क्रमश: एक और दो डिग्री कम है। इस कारण शीतलहर के हालात अभी नहीं बन रहे हैं। भोपाल में दिन में ठंडी हवाओं के असर से शाम को तेज सर्दी का अहसास बना हुआ है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS