सुरंग हादसे से मलबे में धंसे 9 में से 7 मजदूरों को सुरक्षित निकाला, बाकी दो के लिए बचाव कार्य जारी

भोपाल। प्रदेश (MP) के कटनी (Katni) जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार को बरगी (Bargi) नहर की निमाणार्धीन सुरंग ( tunnel) धंसने से सुरंग के अंदर काम कर रहे 9 मजदूर अंदर फंस गए थे। इन्हें बचाने के लिए शनिवार से ही एसडीईआरएफ (SDERF) ) व रविवार सुबह से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। रविवार शाम तक 9 में से 7 मजदूरों को बचा लिया गया। जबकि सुरंग में शेष फंसे हुए 2 मजदूरों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है। मंत्रालय से अपर मुख्य सचिव गृह सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बचाव कार्य देख रहे अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ ही पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह ( Shivraj singh Chauhan,) ने भी कटनी कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की है। सीएम ने ट्वीट कर सबके कुशल होने की प्रार्थना की है।
नर्मदा नदी पर जबलपुर में बने बरगी बांध से लेकर कटनी जिले से होते हुए सतना तक अंडरग्राउंड टनल बनाई जा रही है। इसी दौरान कटनी जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र में टनल की मिट्टी धंसने से शनिवार शाम करीब 7.30 बजे हादसा हो गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त वहां काम कर रहे 9 मजदूर मलबे में फंसकर रह गए। घटना के बाद जबलपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रात को ही मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया था, जबकि रविवार सुबह भोपाल से पहुंची एनडीआरएफ की टीम भी राहत व बचाव कार्य में जुट गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रेस्क्यू आपरेशन की जानकारी प्राप्त की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS