MP POLITICS: सरकार के वादा खिलाफी को लेकर आम जनता में आक्रोश, चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी, जानें मामला

MP POLITICS: सरकार के वादा खिलाफी को लेकर आम जनता में आक्रोश, चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी, जानें मामला
X
5 साल पहले बीजेपी सरकार और उनके प्रतिनिधि द्वारा चुनाव के दौरान वादा पूरा नहीं करने को लेकर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार ब्लॉक के ग्राम लालबली के मिठाराम फालिया के ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

बुरहानपुर; मध्यप्रदेश में साल के अंत विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसको लेकर भाजपा सरकार के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के हर जिले का दौरा कर रहे है। तो वही प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश के हर वर्ग के लोग अपनी मांगों को लेकर सरकार को घेर रहे है। तो वही अब आम जनता ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीधे चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी है।

विधायक सुमित्रा कासड़ेकर के खिलाफ उठाई आवाज

बता दें कि बीते 5 साल पहले बीजेपी सरकार और उनके प्रतिनिधि द्वारा चुनाव के दौरान वादा पूरा नहीं करने को लेकर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार ब्लॉक के ग्राम लालबली के मिठाराम फालिया के ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि विधायक सुमित्रा कासड़ेकर ने चुनाव के बाद अपने वादों को पूरा नहीं किया। जिसकी वजह से उन्हें जीवन व्यापम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस वजह से ग्रामीणों द्वारा ये फैसला लिया गया है।

5 वर्षो से 24 घंटे घरेलू बिजली की समस्या से जूझ रहे है

ग्रामीणों का कहना है कि 5 वर्षो से 24 घंटे घरेलू बिजली की समस्या है। समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों के अलावा जन प्रतिनिधयों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है,इसके भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। परेशान ग्रामीणों ने आगे कहा की बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। समस्या का निराकरण के लिए कोई बार अधिकारियों का दरवाजा खत खटाया लेकिन इसके बाद मदद नहीं मिली । विधायक सुमित्रा के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश इतना ज्यादा है कि उन्होंने हाय हाय के नारे लगाकर विरोध जताते हुए चुनाव बहिष्कार की बात कही।

Tags

Next Story