SP ऑफिस के बाहर युवती ने खा लिया जहर, पति की दूसरी शादी से आहत होकर उठाया खौफनाक कदम

SP ऑफिस के बाहर युवती ने खा लिया जहर, पति की दूसरी शादी से आहत होकर उठाया खौफनाक कदम
X
महिला की शादी पांच साल पहले हुई थी, उसके दो बच्चे भी है। अब उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक विवाहित महिला ने जहर खा लिया। बताया जा रहा है कि महिला की शादी पांच साल पहले हुई थी, उसके दो बच्चे भी है। अब उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। इसकी शिकायत महिला ने एसपी से की है।

जब एक शादीशुदा महिला अचानक से सड़क पर जा गिरी तो नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर हड़कंप मच गया। महिला को आस-पास के लोगों ने उठाया तो पता चला कि महिला ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन किया हुआ था। महिला के हाथ से पॉयजन की पुड़िया भी मिली। महिला के इलाक के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। फ़िलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस मामले में युवती के भाई ने बताया कि- 'सलमान नाम का युवक पांच साल पहले बहला-फुसला कर मेरी बहन को साथ ले गया था। पांच साल तक इसको साथ रखने के बाद अब वह दूसरी शादी कर रहा है. जिसको लेकर मेरी बहन ने एसपी को ज्ञापन भी दिया। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी बहन के दो बच्चे भी हैं, अगर सलमान ने दूसरी शादी कर ली, तो इनकी जिंदगी खराब हो जाएगी।

Tags

Next Story