ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटी, एक महिला की मौत

ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटी, एक महिला की मौत
X
पिकअप के पलटने से ऑक्सीजन सिलेंडर बिखर गये, दो सिलेंडर क्षतिग्रस्त, बाकी सिलेंडरों में से भी ऑक्सीजन लीकेज। पढ़िए पूरी खबर-

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद रोड पर ऑक्सीजन सिलेंडर बिखर गये, जिससे दो सिलेंडर डैमेज हो गए बाकी सिलेंडरों में से भी ऑक्सीजन लीकेज होने की बात कही जा रही है।

घटना कराहल से गोरस के बीच की है, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप के पलटने से ऑक्सीजन सिलेंडर बिखर गये। गाड़ी में 24 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से दो सिलेंडर क्षतिग्रस्त हो गए, बाकी सिलेंडरों में से भी ऑक्सीजन लीकेज हो रही है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और दूसरे लोडिंग वाहन की व्यवस्था कर ऑक्सीजन सिलेंडर को श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी ग्वालियर से श्योपुर आ रही थी। पिकप गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिनमें एक महिला की मौत हो गई, बाकी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Tags

Next Story