सरकारी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट्स की आज होगी माकड्रिल

सरकारी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट्स की आज होगी माकड्रिल
X
भोपाल समेत प्रदेश भर में कोरोना की चौथी लहर से लागों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों में लगे उपकरणों की टेस्टिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने दिए थे

भोपाल। भोपाल समेत प्रदेश भर में कोरोना की चौथी लहर से लागों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अस्पतालों में लगे उपकरणों की टेस्टिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने दिए थे। इसी कड़ी में सरकारी अस्पतालों में लगाए गए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स की मंगलवार को मॉकड्रिल की जाएगी। मॉकड्रिल के दौरान प्लांट्स को चला कर देखा जाएगा कि लगातार चलाने में कोई तकनीकी दिक्कत तो नहीं आ रही है।

मॉकड्रिल के दौरान यह भी देखा जाएगा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स से निकलने वाली मेडिकल ऑक्सीजन में शुद्धता कितनी है। यह माना जाता है कि तरल ऑक्सीजन 98 फीसद तक शुद्ध होती है, जबकि प्लांट्स में तैयार होने वाली मेडिकल आॅक्सीजन की शुद्धता 92 फीसद तक ही रहती है। बता दें कि जेपी अस्पताल में एक 1000 लीटर प्रति मिनट प्रति प्लांट की क्षमता वाले दो आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं। दोनों प्लांट्स पीएम केयर्स फंड से लगे हैं।

Tags

Next Story