Indore Road Accident :पिकनिक के वक्त दर्दनाक हादसा, बच्चों के कटे हाथ और उंगलियां

Indore Road Accident :पिकनिक के वक्त दर्दनाक हादसा, बच्चों के कटे हाथ और उंगलियां
X
जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। महू-मंडलेश्वर मार्ग आज सुबह एक स्कूल बस पलट चुकी है। हादसे में 15 से अधिक बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है।

इंदौर। जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। महू-मंडलेश्वर मार्ग आज सुबह एक स्कूल बस पलट चुकी है। हादसे में 15 से अधिक बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है। वहीं एक बच्चे का हाथ कोहनी के नीचे से कट चुका है। साथ ही एक बच्चे की उंगली कट जाना की भी सूचना मिली है।

जानकारी के अनुसार मामला मंडलेश्वर थाना अंतर्गत महू-मंडलेश्वर मार्ग के जामघाट का बताया जा रहा है।जिसमें पिकनिक मनाने महेश्वर आ रही नव आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय इंदौर की स्कूल बस जामघाट से नीचे उतरने के दौरान पलट चुकी है। इस बस में कुल 45 बच्चे सवार थे जिनमें से लगभग 15 बच्चे घायल हुए हैं साथ ही दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी वरना बहुत बड़ा हादसा हो जाता। गंभीर रूप से घायल बच्चों में से एक शुभम ठाकुर के दांयां हाथ कोहनी के नीचे से कट गया है। वहीं दूसरे की बांए हात की एक उंगली कट चुकी है। घचना में बच्चों के साथ पिकनिक पर गए शिक्षकों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को महू के मध्यभारत अस्पताल व गेटवेल अस्पताल लाया गया है। कुछ को तो इंदौर में रेफर किया गया है।

Tags

Next Story