Morena Accident News: भीषण सड़क हादसा में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, बस और डंपर में हुई जबरदस्त टक्कर, 12 से ज्यादा लोग घायल

मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बार फिर सड़क हादसे की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। तो वही 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा मुरैना जिले की सराय छोला थाना इलाके के नेशनल हाईवे 44 देवपुरी बाबा मंदिर के पास हुआ। जहां अचानक एक तेज रफ़्तार बस और डंपर में टक्कर हो गई। घटना देर रात करीबन 2 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं, पुलिस जांच कर रही है।
अनियांत्रित बस सड़क पर खड़े डंपर में जा टकराई
बता दें कि इस घटना कई वजह से हाईवे में लंबा जाम लग गया। जिसको कड़ी मशकायत के बाद क्लियर किया गया। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अधिकतर सवारी मजदूर वर्ग के थे। वह दिल्ली मजदूरी करने के लिए ग्वालियर से जा रहे थे। तभी अचानक अनियांत्रित बस सड़क पर खड़े डंपर में जा टकराई। घायलों का जिला अस्पातल में इलाज जारी है।
कलेक्टर ने घायलों को आर्थिक सहायता की बात कही
इस हादसे को लेकर मुरैना कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है साथ ही घायलों और मृतकों को सरकार द्वारा जो भी आर्थिक सहायता जल्द ही दी जाएगी। घायलों ने बताया कि सुबह का समय था, ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण से यह हादसा हुआ है। हालांकि बस चालक की भी घटना में मौत हो गई है,पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
यह पहली बार नहीं है कि जब सराय छोला इलाके में हादसा हुआ है। इसके पहले भी कई बार इस हरह के हादसे हो चुके है। हादसे का सबसे बड़ा कारण यह है कि सड़क के किनारे ट्रक और डंपर खड़े रहते है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी सराय छोला को निर्देश दिए हैं कि सड़क के किनारे खड़े करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाए। बस में बैठी सवारियों ने बताया कि सड़क के किनारे खड़ा डंपर बीच में खड़ा था। इसलिए इतना बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है। 12 से 15 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। साथ ही जिन की हालत गंभीर है उनको ग्वालियर रेफर किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS