रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पंचायत सीईओ ,लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पंचायत सीईओ ,लोकायुक्त ने किया  गिरफ्तार
X
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त के हाथ बड़ी सफलता लगी है । रीवा लोकायुक्त की टीम ने करकेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर पटेल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त के हाथ बड़ी सफलता लगी है । रीवा लोकायुक्त की टीम ने करकेली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर पटेल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है।

क्या है पूरा मामला

आरोपी श्री दिवाकर नारायण पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया के पद पर है। प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद पंचायत सीईओ ने पीसीओ राम लखन साकेत निवासी ग्राम बररोहा पोस्ट भलुहा थाना नईगढ़ी जिला रीवा से 10 हजार की घूस की मांगी की थी, इसके बाद राम लखन साकेत ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की । शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया ।

अभी चल रही कार्यवाही

मामले पर कार्यवाही के बारे में रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकायुक्त की टीम अभी कार्रवाई में जुटी है। कार्रवाई के पूरी होने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी दी जा सकेगी।

Tags

Next Story