मप्र में पंचायत चुनाव तारीखों की घोषणा, तीन चरणों में होंगे चुनाव, लागू हो गई आचार संहिता

मप्र में पंचायत चुनाव तारीखों की घोषणा, तीन चरणों में होंगे चुनाव, लागू हो गई आचार संहिता
X
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान आज कर दिया गया। कुल 3 चरणों में चुनाव होंगे। 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। मतदान व मतगणना एक साथ होगी। सभी चुनाव की घोषणा 14 व 15 जुलाई तक कर दी जाएगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान आज कर दिया गया। कुल 3 चरणों में चुनाव होंगे। 30 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। मतदान व मतगणना एक साथ होगी। सभी चुनाव की घोषणा 14 व 15 जुलाई तक कर दी जाएगी।

तीस मई से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखो की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव 3 चरणों में कराए जाएंगे। 30 मई से नामांकन नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी। यह 10 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि तारीखों के एलान के बाद आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई। अभी आचार संहिता पंचायत क्षेत्र में ही लागू होगी। पहले चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे का 1 जुलाई को तथा तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को कराया जाएगा।

परिणामों की घोषणा इस तरह से होगी

14 जुलाई को पंच, सरपंच, जनपद सदस्यों के परिणाम आएंगे, 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम आएगा।

इस तरह से कार्यक्रम हुआ जारी

पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा अनुसार 30 मई से नामांकन की प्रकिया शुरू होगी। यह 6 जून तक चलेगा। 7 जून को स्कूटनी और 10 जून को नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। प्रदेश में कुल 71673 मतदान केंद्र होंगे। कुल 3 करोड़ 93 लाख 78 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

इतनी सीटों के लिए होंगे चुनाव

पंच के कुल 3,63,726 सरपंच के 22,921 जनपद पंचायत के 6,771 और जिला पंचायत के 875 सदस्य के चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव के लिए सवा चार लाख कर्मचारियों को लगाया गया है। इसके साथ ही आयुक्त ने चुनाव के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं। पंच के लिए ₹400, सरपंच के लिए 2000, जनपद पंचायत सदस्य के लिए चार हजार तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए ₹8000 का शुल्क रखा गया है।

तीनों चरणों के लिए इस तरह की तैयारी

प्रथम चरण में 115 जनपद पंचायत के 8702 ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे। इसके लिए 27,049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 106 जनपद पंचायतों में 7661 ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे। इसके लिए 30,988 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीसरे चरण में 92 जनपद पंचायतों में 6,649 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए 20,606 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Tags

Next Story