तीन चरणाें में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयुक्त ने दिए तैयारी के निर्देश

तीन चरणाें में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, निर्वाचन आयुक्त ने दिए तैयारी के निर्देश
X
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से बात कर संकेत दिए कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। सभी से तैयार रहने और 20 मार्च तक रिक्त हुई पंचायतों की जानकारी देने के लिए कहा।

भोपाल। प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से बात की। उन्होंने संकेत दिए कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जा सकते हैं। इसलिए सभी तैयारी समयसीमा के अंदर पूरी कर ली जाना चाहिए। बैठक में उप चुनाव वाले जिलों को छोड़कर शेष जिलों के निर्वाचन अधिकारियों ने हिस्सा लिया। निर्वाचन आयुक्त ने सभी को 20 मार्च तक रिक्त हुई पंचायतों की जानकारी देने के निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि तैयारी पूरी कर लें ताकि कभी भी चुनाव कराए जा सकें। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें। जहां किसी भी प्रकार की समस्या हो उन्हें ठीक करें। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तुरंत भेजें। मार्च 22 तक जो पंचायतें रिक्त हो चुकी हैं उनके संबंध में जानकारी तत्काल भेजें। सिंह ने कहा कि प्रदेश की सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों का चुनाव कराया जाएगा। बैठक में जिला निवार्चन अधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान भी किया गया।


Tags

Next Story