कांग्रेस विधायक ने काटा सरकारी भवन का फीता, मंत्री ने CMO को किया निलंबित

कांग्रेस विधायक ने काटा सरकारी भवन का फीता, मंत्री ने CMO को किया निलंबित
X

Shivpuri News : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री इन दिनों विधानसभा चुनाव और सरकार की योजनाओं का प्रचार करने के लिए क्षेत्रों का दौरा कर है। इसी कड़ी में सरकार के पंचायत एंव गा्रमीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया बीते मंगलवार को शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उसी दौरान मंत्री सिसोदिया ने पिछोर सीएमओ को निलंबित कर दिया।

दरअसल, मंत्री सिसोदिया लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री सिसोदिया ने पिछोर नगर परिषद के नवीन भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक केपी सिंह से करवाए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और पिछोर सीएमओ राघवेन्द्र पालिया को निलंबित कर दिया।

मंत्री सिसोदिया का कहना है कि पिछोर में नवीन नगर परिषद भवन का उद्घाटन हुआ है और सत्ता और प्रभारी मंत्री को पता तक नहीं चला नगर परिषद भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी विधायक केपी सिंह से ही करवाया गया और कार्यक्रम से भाजपा कार्यकर्ताओं को दूर रखा गया। इस पूरे मामले का दोषी सीएमओ है।

Tags

Next Story